पूर्व एमएलसी के खिलाफ केस दर्ज

0
200

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर से सपा से पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद के भाजपा में शामिल होते ही उन्होने कानून तोड़ना शुरू कर दिया है। भाजपा ज्वाईन करते ही  यहां सत्ता उन पर साफ नजर आया। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होने शहर में बिना अनुमति के बड़ी रैली निकाली जिसमें कई हिस्टीशीटर बदमाश भी रैली में नजर आये। फिल्हाल जिला प्रशासन ने भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व एमएलसी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

रैली का ये नजारा शहर में उस वक्त का है जब जिले में भर में चुनाव आचार संहिता लागू है साथ ही धारा 144 भी लागू है। ये रैली भाजपा में शामिल होने वाले सपा से पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की है। भाजपा में शामिल होने के बाद ये उनका एक शक्ति प्रदर्शन था। इस रैली में शहर के कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हुए। भाजपा में शमिल होने के बाद पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद आज शाहजहांपुर पहंुचे। जहां उनके समर्थकों ने पहले सड़क जाम कर शक्ति प्रर्दशन किया। उनके बाद जयेश के काफिले के साथ बाईक रैली निकाली गई। हालांकि जयेश प्रसाद ने जिला प्रशासन से रैली की कोई अनुमति नही ली थी क्योंकि अब वो सत्ता से जुड़े नेता बन गये है लेकिन उनका शक्ति प्रदर्शन यहां जरूर देखने को मिला। आपको बता कि जयेश प्रसाद पूर्व केन्द्रीय मन्त्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई और सपा से पूर्व एमएलसी है। उनकी पत्नी नीलिमा प्रसाद ने भी भाजपा ज्वाईन की है और वो नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उनकी उम्मीदवारी लगभग तय है। रैली निकालने पर पहले तो जिला प्रशासन चुप्पी साधे रहा लेकिन बाद में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने शाम को कार्यवाही की। बिना अनुमति के जुलूस और बाईक रैली निकाले पर जिला प्रशासन ने भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व एमएलसी और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।