पिकनिक पर गई बच्ची की लापरवाही ने ली जान

0
186

किशोर सिंह/ जयपुर – टीचर की अनदेखी और रिसोर्ट की लापरवाही ने 9 साल की बच्ची प्रियंका की जान ले ली। वैशालीनगर स्थित रीबस पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की यह छात्रा 114 छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल की तरफ से अजमेर रोड पर कंचन केसरी रिसोर्ट में पिकनिक पर गई थी। जहां वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए बने गंदे पानी के एक गड्‌ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर सेना में कार्यरत बच्ची के पिता सीताराम ने बच्ची के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्कूल प्रशासन और रिसोर्ट प्रबंधन दोनों पर केस दर्ज कराया है।

रीबस स्कूल की संचालिका आभा सिंह का कहना है कि रिसोर्ट में किचन व अन्य जगह के गंदे पानी से वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनवाया गया गड्‌ढा करीब 6-7 फीट गहरा है। जब बच्चे यहां पहुंचे तो यह गंदे पानी से पूरा भरा हुआ था, जिससे इसका पता नहीं चल रहा था। इसके आस-पास कोई जाली या अन्य सुरक्षा इंतजाम भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि रिसोर्ट में गार्ड भी कम तैनात थे, तभी बच्चों को इधर-उधर जाने का मौका मिल गया।