प्लास्टिक सर्जरी करवाई फिर भी पुलिस से न बच सका शातिर चोर

0
308

नई दिल्ली -प्लास्टिक सर्जरी कर हुलिया बदलने वाला 35-वर्षीय सुपर चोर कुणाल उर्फ तनुज को दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली और एनसीआर से लग्जरी कार चोरी करने वाला कुणाल के ऊपर अपने साथियों के साथ कई सौ गाड़ियां चुराने का आरोप है। उसके पास से मारुति स्विफ्ट से लेकर महिंद्रा स्कार्पियो तक की गाड़ियां बरामद की गई हैं। एक दर्जन चोरी की कार के साथ गिरफ्तार कुणाल अपने हुलिया के साथ नाम भी बदलने में मास्टर है।

पुलिस ने बताया कि कुणाल  13 अक्टूबर को कालकाजी आने की गुप्त सूचना मिली थी l  उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया, और उसे गिरफ्तार कर लिया l  बाद में पुलिस ने उसके दो  सहयोगियों इरशाद अली और मोहम्मद शादाब को भी गिरफ्तार किया l  पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रोमिल बानिया ने बताया कि कुणाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिये वर्ष 2012-13 में अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, और उससे पहले पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम तनुज दर्ज था l  बताया गया है कि कुणाल  दिल्ली के विभिन्न इलाकों और पड़ोसी राज्यों में वाहन चोरी के 62 से अधिक मामलों में शामिल था l