फौज में नौकरी देने के नाम से ठगे 4 लाख रूपए

0
230

कमल/करनाल  –  करनाल के गांव परबड़ोली के रहने वाले गोल्डी नाम के एक युवक को फौज में नौकरी देने के नाम से उसके परिवार वालो से 4 लाख रूपए ठगे ,परिजनों ने  सतबीर नाम के  युवक पर आरोप लगाया है गोल्डी दौड़ लगाने जाता था जहा पर उसे नौकरी का झांसा दिया गया कि  तुझे  फौज में नौकरी दिलवा देंगे और उससे जरूरी कागज भेजने को कहा  ! पहले युवक से फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2 लाख रूपए की मांग की और फिर उसके बाद युवक को ट्रैनिग दिलाने के नाम पर लड़के को बैंगलोर ले गए और फिर उसे फौज में एंट्री के नाम से 2 लाख रूपए की और मांग की और परिजनों ने 2 लाख रूपए बैंक के एकाउंट  में डलवा दिए और उसके बाद आज तक युवक अपने गांव नहीं पहुंचा , आज युवक को लापता हुए 26 27 दिन हो गए है अभी तक उसका कोई अता  पता नहीं ! परिजनों ने 3 लोगो पर आरोप लगाया है  जिसमे से एक हवालाती है और दो लोग फरार है परिजन  करनाल एसपी से मिलने पहुंचे और इस मामले की जल्द से जल्द  करवाई की मांग की  !