बक्सर के डीएम ने गाजियाबाद में की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

0
177

बक्सर/गाजियाबाद – बिहार के बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडे ने कल रात यूपी के गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली I सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वो अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, हालांकि वजह अभी साफ नहीं है I बिहार के बक्सर के डीएम मुकेश पांडे कल सुबह ही पटना से दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली पहुंचने के करीब 14 घंटे बाद मुकेश पांडे ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली I पुलिस को मुकेश पांडे के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है I ‘’मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी मौत के बाद मेरी अत्महत्या की खबर मेरे रिश्तेदारों को दे दी जाए. मैं दिल्ली के लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 742 में रुका हूं. मेरे बैग में सुसाइड नोट है जिसमें पूरी जानकारी है.’’ I

मुकेश बक्सर से बुधवार देर रात दिल्ली के लिए निकले थेI दिल्ली आने के पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि उनके मामा को हार्ट अटैक आया है I लेकिन यहां आकर उन्होंने खदुकुशी जैसा कदम उठा लिया. दिल्ली पहुंचने पर मुकेश पांडे चाणक्यपुरी के 7 सितारा होटल द लीला पैलेस में ठहरे थे I

मुकेश पहली बार बक्सर के डीएम बने हैं। 2012 बैच के आइएएस अफसर मुकेश इससे पहले कटिहार के डीडीसी के पद पर कार्यरत थे। तीन अगस्त को ही उन्होंने बक्सर के डीएम का पद संभाला था। गुरुवार की सुबह मामा की तबीयत खराब होने की बात कहकर वह दिल्ली आए थे।

सबसे पहले वो शाम 6 बजे दिल्ली के जनकपुरी में मौजूद डिस्ट्रिक्ट सेंटर खुदकुशी करने पहुंचे I  यहां पर उन्होंने परिवारवालों को व्हाट्सऐप करके खुदकुशी करने की जानकारी दी I  इसके बाद आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची तो मुकेश पांडे अपना फोन होटल में छोड़कर गायब हो गए I होटल लीला में भी उनका कोई पता चला. रात साढ़े 8 बजे गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर उनका शव बरामद हुआ I
मुकेश पांडे की खुदकुशी से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वो झूठ बोलकर दिल्ली क्यों आए और दिल्ली से गाजियाबाद कैसे पहुंच गए और सबसे बड़ा सवाल यही कि आखिर उनके खुदकुशी की वजह क्या है?