बीकान बैंड प्रत्येक राज्य के एक गांव को स्वावलम्बी गांव के रूप में विकसित करेगा

0
155

कान्तापाल / नैनीताल -नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में आकर्षक बैंड की प्रस्तुति देते ये बच्चे न्यूयार्क के रहने वाले हैं उम्र में ये बच्चे भले ही छोटे हैं लेकिन एक बड़ा मकसद लेकर ये बच्चे देश के विभिन्न शहरों में बैंड प्रदर्शन के जरिये फण्ड एकत्रित कर रहे है। देश के प्रत्येक राज्य से एक आदर्श एवं आत्मनिर्भर गांव के निर्माण हेतू अमेरिकी संस्था से जुड़े बच्चे विभिन्न शहरों में जाकर बैण्ड प्रदर्शन के जरिये फण्ड जुटा रहे जो गरीब बच्चों की पढ़ाई के साथ ही गांवों को स्वावलम्बी बनाने में खर्च किया जायेगा अमेरिकी संस्था से जुड़े ये बच्चे वेस्र्टन बैण्ड बीकॅान से जुड़े हैं और इनका मकसद है भारत के प्रत्येक राज्य से एक गांव को गोद लेकर उसे आर्दश और स्वावलम्बी गांव के रूप में विकसित करना है अब तक दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े बड़े शहरों में अपनी प्रस्तुति देने के बाद इन बच्चों ने नैनीताल में अपनी प्रस्तुति दी।

सुकुमार हलदर, आयोजक ने बताया कि वेस्र्टन बैण्ड की प्रस्तुति से जो भी फण्ड एकत्रित होगा उसे एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों की पढ़ाई और गावंों को आदर्श व आत्मनिर्भर बनाने में खर्च किया जायेगा कार्यक्रम के आयोजक ूमेंतम मंतजी के सचिव के मुताबिक बीकाॅन बैण्ड का मूल उद्देश्य प्रत्येक राज्य में आर्दश एवं स्वावलम्बी गांव की स्थापना करना है और इसके लिये बकायदा देश के हर राज्य से 29 गांवो का चयन किया गया है और बैंड प्रदर्शन के जरिये फण्ड एकत्र किया जा रहा है। आंचल गांधी ने बताया , ये बच्चें बैंड प्रदर्शन के जरिये स्कूली बच्चों को पढ़ाई के सांथ सांथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिये भी जागरूक कर रहे हैं और इन बच्चों से प्रेरणा लेकर बच्चे भी जरूरतमंदों की मदत का संकल्प ले रहे हैं वास्तव में अगर आदर्श गांवों की परिकल्पना को साकार करना है तो बच्चों में भी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति इन बच्चो से सीख लेनी होगी ।