यूपी के मदरसों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान कराने के निर्देश

0
159

लखनऊ –  उत्तर प्रदेश के मदरसों में 15 अगस्त को सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया गया है l  उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की ओर आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वरारोहण किया जाए l  इस दौरान राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए l

यह पहली बार हुआ है जब ऐसे निर्देश जारी किए गए है। हालांकि यूपी मदरसा बोर्ड की तरफ से जारी इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। मदरसा संगठनों ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें शक की नजरों से देखा जा रहा है। दरअसल मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से तीन अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। इसमें निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है।