शाहजहांपुर – दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला

0
692

नन्दलाल / शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में नदी से एक युवक ने बेहद दुर्लभ प्रजाति का कछुआ पकड़ा है जो कि लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है। कछुए की पीठ पर उभरी आकृति शिवलिंग की तरह दिखाई दे रही है जिसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं । फिल्हाल दुर्लभ प्रजाति के इस कछुए को पानी में सुरक्षित रखा गया है। दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्षधाम पर रहने वाले एक युवक को शिकारी के पास एक कछुआ मिला था। शिकारी ने कछुए को खन्नौत नदी से पकड़ा था। दुर्लभ कछुए को युवक ने शिकारी से एक हजार रूपये में खरीद लिया क्योंकि इस कछुए से उसकी धार्मिक भावना जुड़ गई थी। दरअसल कछुए की पीछ पर उभरी आकृति बिल्कुल शिवलिंग की तरह दिख रही थी। कछुए का वजन लगभग 12 किलो है और बहुत आक्रामक है। इस कछुए को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहा आ रहे है। फिल्हाल दुर्लभ प्रजाति का ये कछुआ यहां कौतुहल का विषय बना हुआ है।