शाहजहांपुर – पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश पकड़ा गया

0
186

नन्दलाल /  शाहजहांपुर – यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है । और इसी के चलते शाहजहांपुर में पुलिस की 25 हज़ार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से शार्प शूटर इनामी बदमाश नन्हे और महात्मा घायल हुआ है। जबकि दो सिपाही भी घायल हुए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पकड़ा गया शार्प शूटर बदमाश नन्हे उर्फ महात्मा ने 8 अगस्त 2017 को पुवायां थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पूर्व प्रधान गुरुदेव सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद दो शार्प शूटर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड नन्हे उर्फ महात्मा अगस्त 2017 से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़ा गया बदमाश पर कई थानों में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इनामी बदमाश नन्हे और महात्मा  की थाना सदर बाजार के किन्नौर इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही इनामी बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लग गई। बदमाश को पकड़ने में देवेंद्र और मोहित शर्मा नाम के दो सिपाही भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 25 हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ा जाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है । फिलहाल घायल बदमाश को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।