शाहजहांपुर में ट्रेन और ट्रक की टक्कर

0
208

नन्दलाल / शाहजहांपुर – मुजफ्फरनगर में हुए बड़े रेल हादसे के बाद यूपी के शाहजहांपुर में भी एक ट्रेन हादसा हो गया । जिसमें दिल्ली से मोतिहारी बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई । इस ट्रेन हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है । घटना थाना रोजा क्षेत्र के पडरा सिकंदरपुर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग की है । जहां पर एक ओवर लोडेड ट्रक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था और रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया। इसी बीच आनंद विहार से मोतिहारी बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन हाई स्पीड में सामने से आ गई ।  ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर स्पीड तो कम कर ली लेकिन ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन पलटने से बच गई और यात्रियों के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन ट्रेन की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया । ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और RPF के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।  हादसा में ट्रेन का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते ट्रेन को वापस राजा रेलवे स्टेशन ले जाया गया जहां से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना करने की तैयारी की जा रही है । क्योंकि मुजफ्फरनगर में पहले ही एक ट्रेन का बड़ा हादसा हो चुका है और कई लोगों की जाने जा चुकी है जिसके चलते शाहजहांपुर में हुए हादसे से यात्री सहमे हुए नजर आए । फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।