स्विमिंग पूल में मौत से लड़ रही थी महिला, फेसबुक से बची जान

0
233

न्यूयॉर्क – अमेरिका में एक 61 वर्षीय महिला की जान फेसबुक की वजह से बच गई। लेस्ली कॉन नाम की यह महिला स्वीमिंग पूल में फंस गई थी। उसने खुद को बचाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया। उसने मदद के लिए इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर संदेश पोस्ट किया। इसके बाद लेस्ली को फेसबुक के एक ग्रुप के सदस्यों ने बचा लिया।  ‘न्यूयॉर्क डेली’ की खबर के अनुसार लेस्ली कहन गत शुक्रवार को स्विमिंग पूल में फंस गई थी I वह पूल में गई थी जहां से वापस लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई I पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था I
आसपास कोई था भी नहीं, जो उनकी पुकार सुन मदद के लिए चला आए। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं था कि वह मदद के लिए किसी को फोन कर सकें। खबर के अनुसार लेस्ली ने बताया कि तीन घंटे तक संघर्ष करने के बाद वह पूल पोल तक पहुंचीं और उसकी मदद से उस कुर्सी को खींचा, जहां उनका आई-पैड पड़ा था। किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उन्होंने फेसबुक पर एपिंग स्क्वॉक्स ग्रुप पेज पर एक एसओएस संदेश लिखा।