शाहजहांपुर में राशन माफियाओं पर छापे

0
125

नंदलाल / शाहजहांपुर – नासूर बन चुकी राशन की कालाबाजारी के खिलाफ शाहजहांपुर जिलाधिकारी
ने राशन माफियाओं के खिलाफ अपने तेवर सख्त कर दिए हैं। इसी के चलते
जिलाधिकारी ने राशन के 18 कोटेदारों और 6 गोदाम पर प्रभारियो के खिलाफ
मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है। जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से
राशन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल राशन की कालाबाजारी की
शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी । क्योंकि राशन माफिया
गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को बाजार में ब्लैक कर रहे थे और अपनी
चांदी काट रहे थे । तमाम शिकायतों के बाद जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह
ने ताबड़तोड़ छापेमारी की ।और जिले के अलग-अलग इलाकों के 18 राशन के
कोटेदारों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
कराया है ।साथ ही सरकारी गोदामों के गोदाम प्रभारियों के खिलाफ भी FIR
दर्ज कराई गई है । क्योंकि जांच में सभी जगह पर वितरण को लाया गया राशन
कम पाया गया था। जिलाधिकारी का कहना है कि राशन माफियाओं के खिलाफ उनकी
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।