शाहजहांपुर – शिक्षकों का समायोजन रद्द होने पर विरोध प्रदर्शन।

0
141

नन्दलाल/ शाहजहांपुर – कोर्ट के आदेश पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के फैसले पर प्रदेश भर में शिक्षामित्रों में भारी गुस्सा है। इसी के चलते आज यूपी के शाहजहांपुर में जिले भर के शिक्षामित्रों ने कचहरी रोड जाम करके बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी है कि अगर कोर्ट ने अपना यह फैसला वापस नहीं लिया तो शिक्षामित्र अपने बच्चों समेत आत्महत्या कर लेंगे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के सभी शिक्षा मित्रों के समायोजन को रद्द कर दिया है ।इसी फैसले के आने के बाद प्रदेश भर के शिक्षामित्र सड़कों पर उतर आए। शाहजहांपुर में भी सैकड़ों शिक्षामित्रों ने कचहरी चौराहा को जाम कर दिया। और कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध किया। उसके बाद सभी शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय में तालाबंदी की और धरने पर बैठ गये। इसके बाद उन्होंने जमकर नारेबाजी की। शिक्षा मित्र इस दौरान रोते हुए नजर आए। शिक्षामित् ने धमकी दी है कि अगर शिक्षा मित्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो वे अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेंगे । जिसके जिम्मेदार सरकार और कोर्ट होगी।