सूरजकुंड मेले का यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन

0
212

फरीदाबाद – सूरजकुंड मेले की हर साल की तरह इस बार भी धमाकेदार शुरूआत रही l  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शुक्रवार को 32वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया l  उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की l  हर साल सुरजकुंड मेले में भारत के अलग-अलग कल्चर और लोक परंपराओं की झलक दिखती है l शिल्प और कला का अंतरराष्ट्रीय संगम कहे जाने वाले सूरजकुंड मेले का शानदार आगाज हुआ तो सुनहरे रंगों की छटा बिखेर रहे मेला परिसर में पहले ही दिन देश-विदेश के क्राफ्ट और कल्चर को पर्यटकों के सामने पेश किया गया। यहां प्रतिवर्ष एक खास राज्य के ट्रेडिशन, खान-पान, शिल्प और कलाएं दिखाई जाती हैं l  यह मेला दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अपने कल्चर की यादें ताज़ा कर देता है l इस मेले को देखने के लिए हज़ारों लोग आते हैं l

आपको बता दें सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा टूरिज्म और टेक्स्टाइल, पर्यटन, कल्चर एंड एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय मिलकर इसे आयोजित करते हैं l  इनका उद्देश्य होता है ग्रामीण भारत के कल्चर और ट्रेडिशन को दिखाना l यह मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2018 तक चलेगा l  इस मेले में कम से कम 20 देश और सभी भारतीय राज्य हिस्सा ले रहे है l  यह मेला दर्शकों के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक खुलेगा l  शनिवार-रविवार इस मेले की टिकट 120 रुपये प्रति व्यक्ति है और बाकि दिनों में 180 रुपये प्रति व्यक्ति. सूरजकुंड मेले की टिकट को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है l

अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार उत्तर प्रदेश थीम राज्य होगा और किर्गिस्तान सहयाेगी देश के तौर पर हिस्सा ले रहा है। उद्घाटन के बाद योगी अादित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने मेले का अवलोकन भी किया। इस दौरान दोनों यहां पर आए कुछ कलाकारों से बातचीत भी की। लखनऊ के जायके का लुत्फ भी फूड कोर्ट में मिलेगा l  फूड कोर्ट में 36 स्टॉल तैयार किए गए हैं, जहां लेबनान, लखनऊ, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी डिशेज का लुत्फ लोग उठा सकेंगे l