हमे औछी सोच रखने वाले तथा समाज को जातिवाद व धर्म के नाम पर तोडऩे वाले लोगो से सावधान रहना चाहिए – मंत्री कर्णदेव

0
377
करनाल – हरियाणा के खाद्य, नागरिक  आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि जात से कोई भी व्यक्ति छोटा नही होता, बल्कि बूरे कर्म करने वाला इंसान छोटा होता है, अगर कोई व्यक्ति दलित समाज में पैदा होकर पुरूषार्थ के कार्य करता है, तो वही महान बनता है। ऐसे ही महापुरूष डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी थे, जिन्होने अपना पूरा जीवन समाजिक बदलाव, छुआ-छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए संघर्ष किए और अपना सम्पूर्ण जीवन गरीब, दलित व पिछड़ी जाति के अधिकारों के लिए लगा दिया तथा समाज में रूढिवादी सोच व स्त्रियों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई।
मंत्री काम्बोज शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अम्बेडक़र जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मोके पर मंत्री ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करें और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, महामंत्री राजबीर शर्मा, केश कला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, मार्किट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन ईलम सिंह, प्रशासन की ओर से ए.डी.सी. निशांत कुमार यादव, डी.डब्ल्यू.ओ. एस.एस. फुलिया, डी.ई.ओ. राजबाला गुर, बी.ई.ओ. सपना जैन, प्रींसिपल उर्वशी विग आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने अपने संबोधन मेें उपस्थित लोगो को अम्बेडकर जयंती व बेसाखी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहेब बीसवीं सदी के श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक, यशस्वी वक्ता एवं
स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री थे, जिन्होने अपनी विलक्षन प्रतिभा और कर्तव्य बोध के बलबूते पर बीड़ा उठाया था। उन्होने उपस्थित लोगो का आह्वान किया कि हम सब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक, समरसता और भाईचारे की भावना को अपनाने का संकल्प लें कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर कार्य करेंगे, ताकि राष्ट्र  और अधिक मजबूत हो सके। उन्होने यह भी कहा कि हमे औछी सोच रखने वाले तथा समाज को जातिवाद व धर्म के नाम पर तोडऩे वाले लोगो से बचना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि देश में ऐसे महानुभव पैदा हुए हैं, जिन्होने जाति के आधार पर नहीं बल्कि कुशलता एवं क्षमता की बदौलत  विश्व पटल पर अपना नाम चमकाया है। कार्यक्रम में भाजपा एस.ई. मोर्चा के पदाधिकारी जयपाल वाल्मीकि, भान्ना राम, सोहन लाल, अशौक जैन, राजबीर चौहान, संजय मॉडल टाऊन, ऊषा पांचाल, गीता परौचा, नवदीप चावरिया, अमीलाल, मदन लाल, जय भगवान, विक्रम, दिलावर, सुनील, विक्की जानी, जगबीर उपलाना, महीपाल, सुल्तान, राम कुमार, प्रेम सिंह चनालिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।काम्बोज ने अम्बेडकर जयंती समारोह में विचार गोष्ठी व लेखन प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में आंचल ने प्रथम, राजेश ने द्वितीय, साईना ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा प्रीति व काजल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार लेखन प्रतियोगिता में आंचल प्रथम, रोहित द्वितीय, गुलिना खातुन तृतीय तथा रेणू व कविता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मंत्री ने विचार गोष्ठी में अव्वल स्थान हासिल करने वाली कुमारी आंचल व राजेश को अपने ऐच्छिक कोश से 11-11 हजार रूपये देने की घोषणा की।