3200 संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी – किरण माहेश्वरी

0
126

किशोर सिंह / अजमेर -प्रदेश के स्कूल-कॉलेज में 3200 संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भिजवा दी गई है।  यह बात उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने लोहागल गांव में 6.5 करोड़ रुपए से बनने वाले राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज भवन के शिलान्यास के दौरान कही।

माहेश्वरी ने कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीन भाषा है। सरकार इसे पुन: गौरवशाली बनाने का प्रयास कर रही है। स्कूल-कॉलेज में संस्कृत शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी। सरकार ने निर्णय किया है कि संस्कृत शिक्षा के नए शिक्षक स्कूल और कॉलेज को जल्द उपलब्ध हो जाए। नए शिक्षकों के आने तक शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूलों में अध्यापन कार्य चलेगा। प्रदेश के सौ कॉलेज को 2-2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे शैक्षिक और संसाधनों का विकास होगा। शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि संस्कृत के उत्थान के लिए पूरे प्रयास करने होंगे।संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक विमल कुमार जैन और अन्य ने भी समारोह को सम्बोधित किया।