Agra – आगरा में प्रधानमन्त्री रैली स्थल के पास दीवारों पर लिखे मोदी गो बेक के नारों ने प्रशासन की उड़ाई नींद

0
650

नसीम अहमद आगरा
आगरा में आगामी 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर आगरा का कोठी मीना बाजार मैदान पूरी तरह से तैयार है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली से पहले रैली ग्राउंड के आसपास लगे पोस्टरों और वहां बने मकानों पर मोदी गो बैक लिखा हुआ दिखाई दे रहा है मोदी और योगी के होर्डिंग्स पर चौकीदार ही चोर है कि पेंपलेट्स लगी हुई हैं और इन पेंपलेट्स पर 10 सवाल भी लिखे हुए हैं

जिनमें साफ तौर पर लिखा गया है की

1:- कहां है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ?

2:- कहां है अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ?

3:- कहां है हाईकोर्ट खंडपीठ ?

4:- कहां है किसानों की आय दोगुनी ?

5:- कहां है आगरा में गंगा जल ?

6:- कहां है यमुना बैराज ?

7:- कहां है करोड़ों के रोजगार ?

8:- कहां है स्मार्ट सिटी ?

9:- कहां है महिलाओं की सुरक्षा ?

10:- कहां है आगरा में मेट्रो ट्रेन ?
पेंपलेट्स के नीचे एनएसयूआई लिखा हुआ जब अचानक पेंपलेट्स और कोठी मीना बाजार मैदान के पास बने मकानों पर लोगों की नजर पड़ी तो चर्चा का विषय बन गया हालांकि पूरे मामले की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस को दे दी गई है लेकिन अभी इस पूरे मामले में कोई भी कुछ कहने से बचता दिखाई दे रहा है अब देखने वाली बात होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा रैली कितनी सफल साबित होती है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का इस तरह से विरोध साफ दर्शा रहा है कि इस बार विपक्षी राजनीतिक पार्टियां 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हर तरफ से घेरने की पुरजोर कोशिश कर रहीं है.
एनएसयूआई के अमित सिंह और अपूर्व शर्मा ने कहा कि हम प्रधानमन्त्री को उनकी घोषणा याद दिला रहे हैं जो उन्होने प्रधानमंत्री बनने से पहले आगरा के इसी मैदान से की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई आगरा की जनता जानना चाहती है मोदी जी वो क्या सिर्फ जुमला था जो वोट के लिए इस्तेमाल किया गया