Banjar ,HP -बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी एकजुट :विनोद सुल्तानपुरी

0
538

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- लारजी विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुल्लू जिला के प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव विनोद सुल्तानपुरी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से जो भी प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी का होगा उसे भारी बहुमत से जिताएंगे। विनोद सुल्तानपुरी लारजी में बंजार विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर के स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ।उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी और वहीं हिमाचल प्रदेश की चारो लोकसभा की चारों सीटों को जीता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की झोली में डालेंगे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष की जिम्मेवारी एक युवा नेता को दी है जिस कारण बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एकजुट है और आने वाले लोकसभा के लिए सभी बूथ स्तर से कार्य शुरू कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 8 मार्च को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा के शाहपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस रैली में बंजार विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राहुल गांधी को सुनने के लिए शाहपुर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह रैली ऐतिहासिक होगी।उन्होंने कहा कि अब देश की जनता समझ चुकी है की हमारे प्रधानमंत्री एक जुमलेबाज है जिन्होंने जनता को हमेशा गुमराह किया है । उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र मैं कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर के स्वागत समारोह में जिस तरह से बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ बिना भेदभाव के भाग लिया है उससे साबित होता है कि बंजार कांग्रेस पार्टी एकजुट है और एकजुट कर होकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीता कर दिल्ली भेजेगी।उन्होंने कहां की बंजार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नवनियुक्त महामंत्रीय को विस् क्षेत्र के हर बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की दोगली नीति के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और आगामी लोकसभा चुनाव के तैयार रहने के आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वह कुल्लू व मनाली विस् में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।