चंडीगढ़-कोरोनावायरस अलर्ट के चलते हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

0
558

चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने कोराेना को राज्‍य में महामारी घोषित करने के बाद एक और बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य में सभी सरकारी व निजी विश्‍वविद्यालय और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के पांच जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 31 मार्च तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया है।

13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद व गुरुग्राम के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं, वार्षिक परीक्षाएं के लिए छूट रहेगी।  देश में कोरोना मामलों की संख्या 74 हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से नए कोरोनोवायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित करने के बाद दिल्ली से सटे हरियाणा ने भी गुरुवार को घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा, “कोविड-19 हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है l