FBI चीफ को हटाकर बुरी तरह फंसे डोनाल्ड ट्रंप, महाभियोग का खतरा बढ़ा

0
150

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेरडल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) चीफ जेम्स कोमी को हटाकर बुरी तरह फंस गए हैं. अब उनके खिलाफ कांग्रेस में महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि दोनों सदनों में रिपब्लिकन का वर्चस्व है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की जांच कर रहे जेम्स कोमी को हटाए जाने के बाद से अमेरिका समेत दुनिया भर में विवाद छिड़ गया है. इस मसले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने देश में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने हैकिंग की थी और ट्रंप को चुनाव जिता दिया था.

पूर्व FBI चीफ कोमी के करीबी सूत्रों का कहना है कि रूस मसले को लेकर ट्रंप बुरी तरह फंसते नजर आ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इस कदम को उठाया है. कोमी ने मामले की जांच तेज कर दी थी और ट्रंप को विश्वास में नहीं लिया था. इससे ट्रंप ने खुद के लिए खतरा मानते हुए यह कदम उठाया. रूस विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के अमेरिकी दौरे से महज एक दिन पहले ही ट्रंप ने यह घातक कदम उठाया है. इस घटनाक्रम के बाद अमेरिकी राजनीति में भूचाल आ गया है.

ट्रंप ने कोमी को हटाए जाने को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने काम को ठीक से कर नहीं रहे थे, जिसके चलते उनको हटाया गया है, लेकिन उनकी यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कांग्रेस में महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि कांग्रेस में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है, जिसके चलते उनके सत्ता से बाहर होने की उम्मीद कम ही है. ट्रंप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नियुक्त दो और न्यायिक अधिकारियों को भी हटा चुके हैं.