करनाल -वर्ल्ड कार फ्री डे पर साइकिल अभियान

0
144

करनाल – आज वर्ल्ड कार फ्री डे है यह दिन हमें पर्यावरण बचाने का संदेश देता है जो हम साइकिल चलाकर कर सकते हैं l करनाल अर्थात कर्ण नगरी ने कई सामाजिक अभियान को जन्म दिया जैसे बेटी बचाओ अभियान, स्वच्छता अभियान ,
साइकिल अभियान l साइकिल अभियान बाद में कार फ्री डे के रूप में भी मनाया जाने लगा l करनाल में 2015 में मेरा गांव मेरा मिशन के बैनर तले साइकिल अभियान शुरू किया गया । सुबह राहगिरी में साइकिल अभियान का शंखनाद हुआ । उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 11  बजे मन की बात कार्यक्रम में साइकिल और फिटनेस का उल्लेख किया । हमारी टीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी साइकिल चलाने के लिये संकल्प पत्र  भरवाया।

यह अभियान राहगिरी से चलकर स्कूलों तक पहुंचा जिसमें हमारी टीम के सदस्यों ने बच्चों को साइकिल इस्तेमाल करने और उसके फायदे बताकर बच्चों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित किया  l इस अभियान से प्रेरित होकर जो बच्चे स्कूल साइकिल पर आने लगे उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया l यह साइकिल अभियान  दफ्तरो, डॉक्टरों, वकीलों तक पहुंचा।

करनाल में तत्कालीन एसपी पंकज नैन,जेल एसपी शेर सिंह ,धीरज कुमार,नगरनिगम की पूर्व आयुक्त सुमेधा कटारिया,विधायक हरविंदर कल्याण, बख्शीश सिंह,भगवान दास कबीर पंथी,जगमोहन आनन्द,ने जनांदोलन के रूप में चलाया और साइकिल चलाने का संकल्प पत्र भी भरा l 50,000 लोगों ने साईकिल चलाने के लिए संकल्प पत्र भरे और इस अभियान को हमारी टीम ने लाखों  लोगों तक पहुंचाया l उस समय यह अभियान इतना तेजी से चला कि शहर में साइकिल की खूब बिक्री हुई l इसमें लिबर्टी के रमन बंसल,मनोज सिंह, एडवोकेट सुखबीर त्यागी के साथ योग प्रशिक्षक दिनेश गुलाटी , डॉ शशि टंडन , ब्रह्मदत्त , कुलदीप सिंह , शैलेन्द्र जैन ने आहुति डाली। उसके बाद मंगलवार नो कार का
अभियान शुरू हुआ लेकिन यह जल्दी ही दम तोड़ गया l मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आज वर्ल्ड कार फ्री डे पर साइकिल से सचिवालय जाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया  l उन्होंने कहा कि साइकिल चलाकर जाना सुखद अनुभव रहा। वर्ल्ड साइकिल डे है और साइकिल स्वास्थ्य के लिए तो बेहद जरूरी है ही, साइकिल परिवहन का एक सरल, किफायती, भरोसेमंद, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से उचित एवं टिकाऊ साधन भी है।मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास से सचिवालय तक साइकिल चलाकर गए, आइए हम सब अपने जीवन में साइकिल चलाने और अपने आसपास सब जगह दूसरों को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें  l