करनाल -पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य-मास्टर नरेंद्र गोरसी

0
45

करनाल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा ही समर्पण का पाक्षिक कार्यक्रम भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत आज करनाल अर्बन मंडल आरके पुरम गली नंबर 6 पार्क में पौधारोपण किया गया
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र ने बताया पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर एक नागरिक को अपने जीवन में संकल्प लेना चाहिए कि हमें अपने जीवन के उत्सवों को प्रकृति से जोड़ देना चाहिए इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा और मनुष्य का प्रकृति से प्रेम भी बरकरार रहेगा प्रकृति और मनुष्य का नाता सदियों पुराना है जब-जब इन संबंधों में विच्छेद हुआ है तब तब धरती पर हमें प्रकृति के कोप भाजन का प्रकोप या किसी बीमारी के रूप में हुआ या प्रलय के रूप में हुआ है इसलिए हमें प्रकृति प्रेमी होना चाहिए l
प्रकृति की स्वस्थ और सुंदरता बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत अनिवार्य है आज के युग में भागदौड़ भरी प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में जितने अधिक पेड़ हम लगाएंगे उससे वातावरण साफ सुथरा होगा और शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी जो स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए आवश्यक है जब कोई सोच हर नागरिक का हिस्सा बन जाती है तो बदलाव होता है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वच्छता को लेकर है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज गांव गांव में स्वच्छता का बोलबाला है हर वह नागरिक जो स्वस्थ मस्तिष्क रखता है वह सोचता है उसके आसपास गंदगी ना हो और वह स्वयं की जिम्मेदारी समझकर इस कार्य में अग्रिम दिखाई दे रहा है यह सब नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुआ है l
उन्होंने कहा कि इस देश में वास्तविक रूप में अगर गांधी के सपने का भारत किसी ने बनाया है तो वह नरेंद्र मोदी ने बनाया है जिन्होंने गांधी दर्शन को गांव गांव और गली गली ले जाकर नए भारत का उदय किया और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा किया जा रहा पौधारोपण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है l सार्वजनिक स्थलों की सफाई करके  वहां पर नींबू ,नीम ,बरगद ,पीपल के पेड़ रोपित कर पर्यावरण को हरा भरा रखा जा रहा है l

इस अवसर पर जिला महामंत्री विनय संधू पर्यावरण संयोजक पवन वालिया मंडल अध्यक्ष अर्बन रोहित बतान मंडल अध्यक्ष विजय राणा राजेश संधू पलाराम सुंदर शर्मा जरनैल सिंह महामंत्री राजेश शर्मा सोहनलाल त्यागी महामंत्री युधिस्टर कुमार दलसिंह पुनीत कुमार योगेश कौशिक प्रवीण कुमार राकेश कुमार रणधीर कुमार सुरेंद्र चौहान रमेश कल्याण सीताराम शर्मा कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l