करनाल -अब नई सब्जी मंडी में पहचान पत्र से होगी प्रवेश की अनुमति 

0
188

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड करनाल के क्षेत्रीय प्रशासक गगनदीप सिंह ने जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड करनाल, मार्किट कमेटी के सचिव हकीकत राय व स्टाफ के साथ सोमवार को प्रात: 4 बजे नई अनाज सब्जी मंडी करनाल में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सब्जी मंडी में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई जिन्होंने मार्किट कमेटी से पहचान पत्र जारी करवाए हैं।
क्षेत्रीय प्रशासक करनाल एवं उसकी टीम द्वारा सारी सब्जी मंडी का दौरा करके आढ़तियों, उनके मुनीमों और दुकान पर काम करने वाली लेबर के पहचान पत्र चेक किए, जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं पाए गए उन्हें सब्जी मंडी से बाहर निकाला गया और सभी आढ़तियों को निर्देश दिए गए कि वे स्वयं तथा उनकी दुकान पर काम करने वाले मुनीम व लेबर इत्यादि को कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना करवाते हुए मास्क लगवाना, गलब्ज पहनना व सामाजिक दूरी की पालना करवाना सुनिश्चित करें।

मार्किट कमेटी सचिव हकीकत राय के अनुसार दौरे के दौरान 28 आढ़ती जिनका लाईसेंस ब्लॉक बी में है, उनको नोटिस दिया गया कि वे अपने ब्लॉक में शिफ्ट करें अन्यथा उनके खिलाफ कल से नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व  जुर्माना भी लगाया जाएगा। सब्जी मंडी में जो भी बिना वैध लाइसेंस के काम करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रेंटल प्लेटफार्म के लाईसेंस वाले 6 आढ़तियों ने लिखकर दिया कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर अपना काम लॉकडाउन लगे रहने तक बंद करना चाहते हैं।

मार्किट कमेटी सचिव ने बताया कि सब्जी मंडी में खरीद के लिए समय निश्चित किया गया है जिसके तहत पहचान पत्र द्वारा प्रवेश प्रात: 4.30 बजे से प्रात: 6.30 बजे तक, टोकन द्वारा प्रवेश रेहड़ी वाले जिनके पास नगर निगम द्वारा जारी लेटर ऑफ रिकमेंडेशन, मोबाईल अथवा कागज पर प्रिंट होगा वे प्रात: 6.30 बजे से प्रात: 8.30 बजे तक तथा टोकन द्वारा जिनके पास किसी भी प्रकार का सरकारी पहचान पत्र होगा वे प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे।