करनाल -खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत :मास्टर नरेंद्र गोरसी

0
256

करनाल – इंद्री विधानसभा के सलारु गांव में दनियालपुर युवा क्लब द्वारा आयोजित खालसा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ l इस अवसर पर मास्टर नरेंद्र ने कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत है l  खेल के द्वारा जहां व्यक्ति का शारीरिक विकास होता है, उसी के साथ मन और बुद्धि का भी विकास होता है l खेल से व्यक्ति के अंदर आंतरिक गुणों का विकास भी होता है आपसी भाईचारा लक्ष्य प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा बलवती होती है l  मास्टर नरेंद्र गोरसी ने इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l
उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के खेल में शामिल दरड व दनियालपुर की टीम को मैं अपनी ओर से विशेष साधुवाद देता हूं और प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेले l  खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं l हार जीत महत्व नहीं रखती ,महत्व रखती है कि आपने खेल कैसा खेला और खेल भावना से खेला l गोरसी ने इस टूर्नामेंट के लिए सरपंच पलविंदर उर्फ राजा को भी बधाई दी , जिनकी कड़ी मेहनत से यह ग्राउंड खिलाड़ियों के लिए तैयार कराया गया है ,और युवा सोच का परिणाम है कि आज हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण युवाओं का खेल की तरफ रुझान बढ़ा है l गांव में भी शहर जैसे स्टेडियम दिखाई देने लगे हैं जहां खेल से हम मजबूत बनते हैं, वहीं युवा शक्ति नशे और दूसरे व्यसनों से बची रहती है l  मनोहर सरकार में पढ़ी-लिखी पंचायत होने की वजह से आज गांव स्तर में व्यापक फेरबदल नजर आ रहा है हर गांव में युवाओं के लिए खेल स्टेडियम तैयार कर प्रतिभा निखारने का स्वर्णिम अवसर मिला है l
इस अवसर पर सरपंच पलविंदर टूर्नामेंट कमेटी के आयोजक जितेंद्र ,अंकुश, मनोज कुमार, राजकुमार, गौरव सलारु प्रदीप कुमार ,सुनील, जैकी ,जितेंद्र ,हरदीप, सनी ,वीरेंद्र उपस्थित रहे l