करनाल – बिना परमिशन रेमडेसिविर दवाई बेचने पर नोटिस जारी

0
83

करनाल – उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना के लिए रेमडेसिविर दवाई की मांग काफी बढ़ रही है जबकि कुछ लोग इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं, कालाबाजारी को रोकने के लिए यह दवाई कोविड सेंटर पर भेजने के निर्देश जिला स्तर पर दिए गए थे, परंतु जांच करने में पाया कि सोमवार को जिले में डीलर ने बिना सरकारी अनुमति के 12 रेमडेसिविर दवाई अपने स्तर पर बेच दी हैं। इस तरह दवाई बेचने से कालाबाजारी होने की आशंका रहती है। इसके लिए रवि मेडिकोज को जिला प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।