सोनीपत – ऑक्सीजन सिलिंडरों की वसूली जा रही थी तीन गुना कीमत, फैक्टरी सील

0
224

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – कोरोना का संक्रमण बढ़ने से ऑक्सीजन सिलिंडर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडरों की ब्लैक मार्केटिंग कर मोटा मुनाफा कमाने में लग गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का मामला बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सामने आया है। यहां पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों के होलसेल कारोबारी के मैनेजर को रिटेल में ऑक्सीजन सिलिंडरों को निर्धारित दामों से अधिक रुपये में बेचते पकड़ा है। जिस पर फैक्टरी को सील कर दिया गया। मैनेजर प्रबंधक के खिलाफ थाना बड़ी पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 स्थित गणेश प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के होलसेल कारोबारी हैं। फैक्टरी में ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों को रिफिल किया जाता है। सोनीपत निवासी राहुल का चचेरा भाई बीमार है और वह कोमा में है। जिसे ऑक्सीजन की जरूरत थी। राहुल बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 स्थित गणेश प्राइवेट लिमिटेड में पहुंचा और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की। आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधक कशिश कुमार ने राहुल से सिलिंडर देने के लिए 30 हजार रुपयों की मांग की, जो निर्धारित कीमत से तीन गुना तक अधिक थे। कशिश कुमार ने सिलेंडर लौटाने पर भी रुपये वापस लौटाने से इंकार कर दिया। इस पर राहुल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत पर सोनीपत से डीएसपी सिटी डा.रवींद्र कुमार, सोनीपत नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. आदर्श शर्मा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ मनीष मलिक वहां पहुंचे। टीम ने राहुल से सिलेंडर खरीदने के लिए फैक्ट्री में भेज दिया। राहुल ने फैक्टरी प्रबंधक कशिश कुमार को 25 हजार रुपये नगद व 3800 रुपये पेटीएम के माध्यम से कुल 28800 रुपये दिए। इस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री प्रबंधक को रुपयों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि फैक्टरी का मालिक ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के होलसेल कारोबारी है, जबकि फैक्टरी से सिलिंडरों को रिटेल पर लोगों को मोटे रेट पर बेचा जा रहा था। इस पर टीम ने फैक्ट्री प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी डा.रवींद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा। मामले में गहनता से जांच जारी है।

डीएसपी डा.रवींद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन गैस  सिलेंडर बाजार से 8 से 10 हजार रुपये में मिल जाता है।  सिलेंडर रिफिल का निर्धारित रेट 235 रुपये प्रति सिलेंडर है। लेकिन फैक्टरी में लोगों को यह सिलिंडर तीन गुणा अधिक दामों में बेचा जा रहा था।