इंद्री-लॉक डाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी – उपायुक्त

0
167

इंद्री/करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कर्फ्यू के नियमों की पालना के लिए रविवार को इंद्री नगर पालिका क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने इंद्री शहर के मेन बाजार, मटक माजरी चौक, उद्यम सिंह चौंक व इंद्री-लाडवा रोड़ आदि का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप जिला में आए दिन बढ़ रहा है। प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए है। जिले में उचित मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है और दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है। अभी तक बैड की उलब्धता भी ठीक चल रही है, परन्तु जिले के लोगों ने कोविड के नियमों की अवहेलना की तो काफी कुछ अस्त-व्यस्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कोविड के केसों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा यदि और सख्ती करनी पड़ी तो की जाएगी। जिस क्षेत्र में कोरोना के मामले अधिक आएंगे, वहां पर लॉक डाउन जैसी स्थिति करने पर जिला प्रशासन मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि यदि ठीक से जिले वासियों का सहयोग रहा तो हम कोरोना में जीत हासिल करेंगे।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिले में सभी दुकानें सायं 6 बजे बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एसडीएम इंद्री को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में कोविड के नियमों का पालन करें, यदि कोविड के नियमों का पालन नहीं होता तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिले में जांच अधिकारियों की 17 टीमें बनाई गई है, जोकि पूरे जिले में हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिले में किसी प्रकार के नियमों की अवहेलना ना हो, इसके लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। कोविड के नियमों का पालन हो, इसके लिए भी पुलिस द्वारा चालान काटे जा रहे है, वहीं रात के कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि वे कोविड के नियमों का पालन करें।