Karnal-आढ़ती के साथ धोखाधड़ी करने वाला मुनीम और उसका साथी गिरफ्तार

0
235

करनाल- पुलिस ने आढ़ती से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए गबन करने वाले मुनीम और उसके सह आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआइए वन की टीम द्वारा मुख्य आरोपी मुनीम पवन पुत्र कृष्ण कुमार वासी अशोक नगर वार्ड नंबर 08, करनाल को गिरफ्तार किया गया है । जिसे पेश न्यायालय कर तीन दिन का रिमांड लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी पवन की निशानदेही पर उसके कब्जे से पचास हजार रुपए बरामद किए गए और सह आरोपी ओमबीर सिंह पुत्र राम सिंह वासी विकास नगर करनाल को भी गिरफ्तार किया गया। सह आरोपी को पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आरोपी ओमबीर से गहनता से पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने शिकायत दी थी कि उसकी नई सब्जी मंडी में ओम गार्लिक के नाम से साल 2008 से आढ़त की दुकान है। उसके पास 2016 से पवन वासी अशोक नगर करनाल मुनीम है। जोकि दुकान का सारा लेनदेन का काम करता है। मुनीम पवन ने साल 2016 से लेकर 2023 तक ओमबीर, गुरबचन, देवेंद्र और शिव कुमार नाम के व्यक्तियों की फर्म के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर कुल 92 लाख का गबन किया है। आरोपी मुनीम द्वारा निम्न फर्मों से ज्यादा पैसे लेकर कम पैसों का इंद्राज कर लाखों रुपयों की यह धोखाधड़ी की गई । शिकायतकर्ता मनीष को शक होने पर जब उसने किसी अन्य मुनीम से हिसाब करवाया तो यह धोखाधड़ी सामने आई। शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में जून 2023 में आईपीसी की धारा 120ब, 406, 408, 420 के तहत मुकदमा नंबर 457 दर्ज किया गया।