नैनीताल – हल्द्वानी हिंसा में 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

0
140

रिपोर्ट – कांता पाल /हल्द्वानी – नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कल भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। कल बनभूलपुरा में एक अवैध रूप से निर्मित” मदरसे के विध्वंस पर हिंसा भड़की थी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाकर हालात को काबू करना पड़ा था।  जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि बनभूलपुरा हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं  जिसमें मुख्य रूप से पुलिसकर्मी शामिल हैं। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाया गया है और  इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं l  साथ ही स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है। जिलाधिकारी  ने कहा है कि दंगाइयों का उचित इलाज किया जाएगा ताकि जिंदगी में फिर कभी दंगा करने की सोच भी नहीं पाएंगे। हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों के द्वारा की जाएगी। जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है। अवैध अतिक्रमण पर हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है।
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने दावा किया कि दंगाइयों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “उस समय, हमारे पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन में मौजूद थे। हालांकि, पुलिस बल ने उन्हें नियंत्रित किया और उन्हें पुलिस स्टेशन में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद हिंसा बनभूलपुरा के पास गांधी नगर इलाके में हिंसा फैल गई।” जिलाधिकारी वंदना ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि हिंसा “पूर्व नियोजित” थी और “पत्थर पहले से ही घरों में जमा किए गए थे”। उन्होंने कहा, “दंगाइयों ने पेट्रोल बमों का भी इस्तेमाल किया है l
हल्द्वानी में कल नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने के बाद अराजक तत्व में जहां एक और पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी हालत इतने बिगड़ गए कि अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने में पथराव कर दिया और कई सरकारी गाड़ियों को निजी गाड़ियों को आज के हवाले कर दिया है वही पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं l हिंसा में पुलिसकर्मी , नगर निगम के कर्मचारी ,पत्रकार घायल हुए हैं l