नैनीताल – उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी से उड़ान सेवा का हुआ ट्रायल

0
81

नैनीताल – रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -पर्यटन को बढावा देने हेतु केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ मुनस्यारी, पिथौरागढ और चंपावत हैली सेवा प्रारम्भ की जायेगी। इस हेतु गौलापार स्थित हैलीपेड से ट्रायल किया गया। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेरिटेज एविएशन और यूकाडा की टीम द्वारा ट्रायल किया गया। डीजीसीए की टीम द्वारा फाइनल ट्रायल के उपरान्त उडान हेतु स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि 7 सीटर हैलीकाप्टर प्रतिदिन दो चक्कर अपनी सेवाएं देगा।  उन्होंने बताया कि चम्पावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये पिथौरागढ के लिए 3000 हजार तथा मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किराये में सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं आपातकालीन सेवाओं के आम जनमानस को हैली सेवा का लाभ मिलेगा।  इस अवसर पर हेरिटेज एविएशन और यूकाडा टीम के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।