करनाल – स्वावलंबी भारत अभियान के तहत प्रोत्साहन कार्यक्रमों का आयोजन

0
67
करनाल – स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय
मटक माजरी, इंद्री , राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल ,श्री गुरु तेग
बहादुर जी राजकीय कन्या महाविद्यालय तरावडी व गुरु ब्रह्मानंद राजकीय
तकनीकी संस्थान नीलोखेड़ी के प्रांगण में  छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार
के बारे में जागरूक करने के लिए एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया
l इस कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक हिस्सा लिया।
मुख्य वक्ता के रूप में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश प्रांत अध्यक्ष सतीश
चावला  ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार का महत्व बताया व शिक्षा के
साथ-साथ  कौशल विकास के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया ,उन्होंने
विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना उद्यम स्थापित करके
अपने देश की उन्नति में भागीदार बनने का आह्वान किया व सफल उद्यमियों के
अनुभव साँझा कर उन्हें प्रेरित किया।स्वावलंबी भारत अभियान के स्टेट कोआर्डिनेटर  कपिल मदान के द्वारा
स्वावलंबी भारत अभियान की प्रस्तावना व उद्देश्य  विद्यार्थियों के समक्ष
रखे गए । जिला रोजगार सृजन केंद्र की भूमिका व विद्यार्थी किस प्रकार इस
केंद्र से लाभान्वित हो, इसकी विस्तृत जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप
में सुरेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार का महत्व बताया व
शिक्षा के साथ-साथ  कौशल विकास के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया
,उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना उद्यम
स्थापित करके अपने देश की उन्नति में भागीदार बनने का आह्वान किया व सफल
उद्यमियों के अनुभव साँझा कर उन्हें प्रेरित किया। स्वावलंबी भारत अभियान
के ताराचंद  ने जिला रोजगार सृजन केंद्र की भूमिका व विद्यार्थी किस
प्रकार इस केंद्र से लाभान्वित हो उसकी विस्तृत जानकारी दी व सभी छात्रों
को स्वावलंबन संकल्प करवाया।सरोज चावला ने अभियान के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी व
विद्यार्थियों को कुछ सफल उद्यमियों की सक्सेस स्टोरी बताई कि कैसे
उन्होंने कठिनाइयों का सामना करके कामयाबी हासिल की और  उसके पश्चात
सुरेंद्र गोयल ने मुख्य वक्ता के नाते से विद्यार्थियों को स्वरोजगार का
महत्व बताया व शिक्षा के साथ-साथ हमें कोई स्किल भी सीखनी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना उद्यम
स्थापित करके अपने देश की उन्नति में भागीदार बनने का आह्वान किया।स्वावलंबी भारत अभियान की प्रस्तावना व उद्देश्य डॉ श्रुति के द्वारा
विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए । कार्यक्रम में  श्री गुरू तेग़ बहादुर
जी राजकीय कन्या महाविद्यालय तरावड़ी की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा व अन्य
आचार्य गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गुरु ब्रह्मानंद राजकीय तकनीकी
संस्थान नीलोखेड़ी के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ विकास शर्मा  ने
भविष्य में भी अन्य  स्वावलंबी कार्यक्रम करवाने का प्रस्ताव रखा  व
कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया ।
स्वावलंबी भारत अभियान के इस कार्यक्रम में ABVP से फारमा विजन के प्रांत
प्रमुख  प्रवीन डबास, महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश भारद्वाज,  मीनाक्षी
कुलदीप ,  प्रदीप ,  रणबीर  व अन्य आचार्य गण व अभिषेक राणा (जिला
संयोजक ABVP) , प्रवीन , रितिका उपस्थित रहे। इस मौके पर अभिषेक , राजेश
व महाविद्यालय के अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहें।