करनाल- सीएम के छापे के बाद तहसील में कम्प्यूटर ऑपरेटर भी सस्पेंड

0
98

करनाल- करनाल तहसील में मुख्यमंत्री के छापे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीसी विनय प्रताप सिंह ने डेटा ऑपरेटर सोनियां को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि जांच जब तक पूरी नहीं होगी तब तक ओपरेटर निलंबित रहेगी। इसके अलावा डीसी ने तहसील में तैनात सभी ऑपरेटरों व कर्मचारियों को भी बदल दिया है। बताया जा रहा है कि अभी और भी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाही होगी l प्रशासन द्वारा ये कार्रवाही भ्र्ष्टाचार होने की खबरों के बाद की गई है l जिस कारण लोगों को अपने कामकाज में बहुत परेशानी हो रही थी l
मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने दो दिन पहले ही तहसील कार्यालय में जाकर छापा मारा था और काफी अनियमितताओं के बाद तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रजिस्ट्री क्लर्क और पटवारी को सस्पेंड़ करने के आदेश दे दिए थे  l