पानीपत -निगम में आठ करोड़ का स्ट्रीट लाइट घोटाला

0
249

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – घपले घोटाले और धांधली से पुराना नाता रखने वाले नगर निगम का फिर बड़ा घोटाला सामने आया है l  हुआ यूँ कि स्ट्रीट लाइटों में नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों ने आठ करोड़ का घोटाला कर डाला। स्ट्रीट लाइटों में कबाड़ी से पुराने पाइप खरीदकर  पेंट करा लिए गये । इतना ही नहीं इन लाइटों पर प्रसिद्ध  कंपनियों के स्टीकर लगाकर बढ़िया दिखाने की कोशिश की गई। और यहाँ बात खत्म नहीं हुई बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदारों को इसका बिल भी चुकता कर दिया । यह रहस्योद्घाटन पांच महीने से जांच कर रही कमेटी की जांच रिपोर्ट में हुआ है।

जांच कमेटी की रिपोर्ट ने नगर निगम के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का  सच उजागर किया है l कमेटी के चेयरमैन दुष्यंत भट्ट द्वारा बुलाई गई पार्षदों की मीटिंग में स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच रिपोर्ट की पेश की गई  , जिसमें स्ट्रीट लाइट के रेट, डुप्लीकेट स्ट्रीट लाइट लगाने और ठेकेदारों के साथ निगम अधिकारियों की मिलीभगत  की बात सामने आई है l रिपोर्ट में कहा है कि यदि सारे मामले की सही तरीके से जांच की जाए तो निगम के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे ,राज्य विजिलेंस से जाँच की सिफारिश बह की गई है l  ये घोटाले का सच निगम की मेयर व् शहरी विधायक के सामने उजागर किया गया l

गत 10 अगस्त को  हाउस की मीटिंग में नगर पार्षदों द्वारा शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों में बड़े गड़बड़ झाले का आरोप लगाया गया था ,जिस पर सारे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी ,जिसका चेयरमैन पार्षद दुष्यंत भट्ट को बनाया गया था, लगभग 4 महीने बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए आज दुष्यंत भट्ट ने निगम को डकैती और करियाना की दुकान कहा,  उन्होंने कहा कि निगम में गदर हो रहा है । ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने यहां तक भी कहा राजनीतिक संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है ,उन्होंने विधायक और मेयर की मौजूदगी में सारे मामले की विजिलेंस जांच की मांग की, भट्ट ने कहा कि स्ट्रीट लाइट की खरीद-फरोख्त में बड़ा घोटाला हुआ है ,जिसका सच जनता के सामने आना ही चाहिए। लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को यहाँ भी छापामार कार्यवाही करनी चाहिए l

विधायक प्रमोद विज ने भी माना कि निगम में स्ट्रीट लाइट में बड़ा घोटाला  हुआ हैं। इसकी स्टेट विजिलेंस जाँच करवाएंगे , उन्होंने कहा की किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। कितना बड़ा अधिकारी हो जों दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।

मेयर अवनीत ने कहा , निगम में लाइट को लेकर जो सच सामने आया हैं उसकी अगली हाउस की बैठक में जाँच विजिलेंस को दी जाएगी ,उन्होंने कहा जल्द हॉउस की मीटिंग बुलाई जाएगी ,उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कानून कार्यवाही भी की जाएगी।