पानीपत -पुलिस ने हैंडलूम कारोबारी पर हमला करने वालों को गिरफ्तार किया 

0
131

रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज /पानीपत- सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने हैंडलूम कारोबारी पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने आरोपी रविन्द्र उर्फ नन्हा, रमन, मंजीत, दिनेश निवासी डाहर पानीपत व मोहित निवासी भावड़ जिला सोनीपत को सोमवार देर साय सनोली रोड़ शिव चोक पानीपत के पास से काबू करने मे कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग रविन्द्र उर्फ नन्हा की 32 बोर की लाईसैंसी पिस्तौल, दो कारतुस व करेटा गाड़ी बरामद की है l

उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी रविन्द्र उर्फ नन्हा निवासी डाहर ने अपने साथी रमन, मंजीत, दिनेश व मोहित के साथ मिलकर हैंडलूम कारोबारी शीला निवासी शामड़ी हाल किरायेदार मॉडल टाउन पानीपत से पैसो के लेन-देन के विवाद के चलते शनिवार की देर साय मॉडल टाउन मे परूथी चोक के पास पिस्तौल से गोली चलाकर शीला पर जांनलेवा हमला करने की वारदात को अजाम दिया था।

उन्होने बताया की वारदात बारे थाना मॉडल टाउन मे शीला ने शिकायत दे बताया था कि उसका हैंडलूम का कारोबार है। उसका नन्हा निवासी डाहर के साथ पैसों का लेन-देन था। नन्हा के दो लाख तीस हजार रूपये देने थे जो उसको चार लाख देने के बावजूद भी वह उससे सात लाख रूपये मांग रहा है। इसी के साथ-साथ उसने नन्हा को पांच लाख रूपये के दो चैक भी दिए हुए है। इसके बावजूद नन्हा ने उसको फोन कर पैसे ना देने पर जांन से मारने की धमकी दी। वह 18 जनवरी शनिवार की देर शाम अपने साथी बलराज निवासी कालखां के साथ अपनी डिजायर कार मे बैठकर मॉडल टाउन अपने घर जा रहा था तो रास्ते मे परूथी चोक से थोड़ा आगे निकलते ही पिछे से एक क्रेटा कार आई जिसमे नन्हा व उसके चार/पांच साथी सवार थे। आरोपियों ने क्रेटा कार को उनकी गाड़ी से आगे रोक लिया। उसने अपनी कार साईड से निकालकर भगाई तो आरोपियो ने पिछा करते हुए जांन से मारने की नियत से पिस्तौल से कई फायर किये। जिनमे से दो गोली उनकी कार मे लगी व कार का पीछे का शीशा टूट गया। शीला की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ  भा.द.स की धारा 148,149,307, व आम्र्स एक्ट 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी।

उन्होने बताया कि गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय मे पेश कर आरोपी रमन, मंजीत, दिनेश व मोहित को न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी रविन्द्र उर्फ नन्हा से पिस्तौल का लाईसैंस बरामद करने के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।