पानीपत – पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी ने जीता गोल्ड

0
71

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत के गांव बराना की बेटी अंजली चौधरी ने खेलो इंडिया के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है l  शुरू  में लोगों ने एतराज जताया था लेकिन पिता ने प्लाट बेच कर बेटी को शूटिंग के लिए पिस्टल दिलाई थी और बेटी ने उसी से खेलो इंडिया के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाकर पिता का मान बढ़ाया है ।  प्रतियोगिता 10 जनवरी से 20 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित की गई।  अंजलि के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे लंबी कहानी है महावीर सिंह ने बताया कि जब बेटी छोटी थी तब दौड़ लगाने जाती थी उस समय लोग ताने मारते थे ,कहते थे कि खेल में कुछ नहीं रखा, बेटी को बाहर अकेले भेजने पर भी मना करते थे l

पैर में चोट के कारण अंजली  के पिता महावीर के पैर में रॉड पड़ी है इसलिए जब बेटी दौड़ने जाती तो वह उसके साथ बाइक पर 6 किलोमीटर जाता था , अक्टूबर 2015 में बेटी ने शूटिंग खेलने की इच्छा जाहिर की, उसे नहीं पता था कि यह खेल महंगा है, 2016 में  स्कूल नेशनल में रजत पदक जीता ,शूटिंग की ट्रेनिंग में पिस्टल और अन्य उपकरण दिलाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, महावीर के पास सिर्फ 2 एकड़ जमीन थी, बेटी के अरमानों को उड़ान देने के लिए महावीर ने जैसे तैसे पैसो का इंतजाम किया और  10 मीटर शूटिंग के लिए ढाई लाख और 25 मीटर के लिए डेढ़ लाख की की पिस्टल मंगवाई।

बेटी ने भी पिता के सपनों को साकार करने के लिए बड़ा अभ्यास किया और पदकों की झड़ी लगा दी। 15 जनवरी को बेटी का जन्मदिन था, बेटी ने पदक जीतकर मानो उसे ही जन्मदिन का तोहफा दे दिया। अब बेटी कामयाब हो गई है तो बुराई करने वाले लोग ही बधाई देने पहुंच रहे हैं l अंजली के पिता महवीर के अनुसार अंजलि की  बचपन से ही खेलो में रुचि थी। अंजलि ने सुरुवात में स्कूल  प्रतियोगिता में अंजली ने गोला फेंक का अपना नाम कमाया ,और उसके बाद स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई तो उसने भी शूटिंग करने  पिता से गुहार लगाई। ,महावीर का कहना है कि अगर उन्हें पहले  पता  होता की यह खेल इतना महंगा है तो वह कभी भी अपनी बेटी को इस खेल में नहीं जाने देते। लेकिन अंजलि की मेहनत व् पिता का बलिदान काम आया। अंजली के पिता  महावीर व् माता सुमन का सपना है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में मैडल लेकर आये l

यह है अंजली की उपलब्धियां 2016 और 2017 में स्कूल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक ,2018 और 19 में खेलो इंडिया में शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक ,2019 में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक ,2019 में ही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत और कांस्य पदक l