पानीपत -प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे काबू

0
411

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत- सीआईए-टू पुलिस  ने प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा की हत्या का पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है l  आरोपियों ने पैसों के लेन-देने के चलते योजना बद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था l  आरोपियों की पहचान पुलकित मदान निवासी ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पानीपत, चेतन व सुनील उर्फ नीती निवासी चंदौली के रूप मे हुई है ।

उप-पुलिस अधीक्षक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफतार तीनों आरोपियो से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे खुलासा हुआ कि आरोपी पुलकित ने वर्ष 2018 मे प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा से 15 लाख रूपये ब्याज पर लिए थे। इन पैसो मे से वह 8 लाख रूपये ब्याज सहित नरेश शर्मा को वापिस दे चुका था। नरेश शर्मा ने आरोपी पुलकित मदान से अपने बाकी बचे 7 लाख रूपये मांगे तो पुलकित ने अपने गाडियों के सेल प्रचेज मे हिस्सेदार चेतन निवासी चंदौली से बातचित कर नरेश की हत्या करने बारे योजना बनाई।

उप-पुलिस अधीक्षक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपने शातिर दिमांग का प्रयोग करते हुए नहर पर जाने के लिए लिंक रास्तो का प्रयोग किया आरोपियों को डर था की जीटी रोड़ से जाएगे तो टोल या अन्य स्थानो पर लगे सीसीटीवी केमरा मे उनकी फुटेज कैद हो जाएगी जिससे वह बाद मे पकड़े जाएगे। उन्होने बताया कि आरोपियों ने नरेश शर्मा की कार पर लगी नंबर प्लेट व उसकी जेब से उसका मोबाईल फोन निकालकर रास्ते मे तोड़कर फेक दिया था व गले मे पहनी सोने की चैन निकाल ली थी। गहनता से पुछताछ करने के लिए गिरफतार तीनों आरोपियों को आज  न्यायालय मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।