सोनीपत -सोनीपत में कोरोना वायरस के 24 पोजिटिव केस मिले

0
208

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामले में तीव्र बढ़ोतरी हुई है। बीती देर रात्रि कोरोना वायरस के दो पोजिटिव केस मिले थे। इनके साथ ही सोमवार की सांयकाल तक जिला में कोरोना वायरस के 24 नये पोजिटिव केस सामने आये हैं। इस प्रकार सोनीपत में कोरोना पोजिटिव मामलों का आंकड़ा अब 73 पर पहुंच गया है।

उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार की सांयकाल तक सोनीपत में  कोरोना वायरस के पोजिटिव मामले 47 थे, किंतु देर रात्रि दो नये मामले सामने आये। इनमें एक मामला गन्नौर खंड के गांव छोटी राजलू गढ़ी में मिला, जहां दिल्ली पुलिस की एक 30 वर्षीय महिला सिपाही कोरोना संक्रमित मिली। महिला सिपाही ने सर्दी-जुकाम के चलते अपनी जांच कराई थी, जिनकी रिपोर्ट देर रात्रि आई। महिला सिपाही की संपर्क सूची में 25 व्यक्तियों की पहचान की गई है। एक दूसरा मामला सोनीपत शहर की जनता कालोनी का है। जनता कालोनी में भी एक 28 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव मिली है, जिनके पति की करोलबाग में दुकान है। इनके बेटे को बुखार हुआ था, जिसके चलते इनके भी सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट भी देर रात्रि प्राप्त हुई। इनके संपर्क में आठ लोगों को शामिल किया गया है।

उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोमवार को सांयकाल तक  कोरोना वायरस के 24 नये पोजिटिव मामले सामने आये हैं। इस प्रकार अब सोनीपत में कोरोना पोजिटिव के कुल 73 केस हो गए हैं। दो दर्जन नये मामलों में गन्नौर उपमंडल में विशेष रूप से उछाल आया है।
सोनीपत के कोट मौहल्ला में एक महिला में कोरोना संक्रमण मिला है, जिसकी आयु 42 वर्ष बताई जाती है। जीवीएम गल्र्स कालेज के पीछे आदर्श नगर की 33 वर्षीय महिला तथा पटेल नगर में शिव मंदिर वाली गली के 34 वर्षीय युवक और जीवन विहार के 23 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है।सोमवार को मिले कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों में सर्वाधिक पोजिटिव केस गन्नौर खंड के गांव ग्यासपुर में मिले हैं। ग्यासपुर में सात लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। गन्नौर के गांव पबनेरा में पांच लोगों में कोरोना वायरस पोजिटिव पाया गया है। इसके अलावा गन्नौर खंड के ही गांव बेगा में भी दो पोजिटिव मामले मिले हैं। साथ ही गन्नौर खंड के गांव रामनगर में भी दो पोजिटिव केस पाये गये हैं। इस प्रकार अकेले गन्नौर में आज कोरोना वायरस के 16 पोजिटिव केस मिले हैं। एक अन्य मामला गन्नौर में देर रात्रि भी मिला है।