इंद्री – इंद्री में किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई गाँधी जयंती

0
98

रिपोर्ट – मेनपाल /इंद्री – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई । इस कड़ी में इंद्री से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार के नेतृत्व में इंद्री नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन कर किसान-मजदूर बचाओ दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ० सुनील पंवार व डॉ० नवजोत कश्यप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दी और धरने को सम्बोधित किया व भाजपा की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ इंद्री शहर में रोष मार्च भी निकाला ।
इस मौके पर डॉ० सुनील पंवार ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसान मजदूर व आढ़ती की कमर तोड़ने का काम कर रही है । डॉ० सुनील पंवार ने कहा कि सरकार मंडिया बन्द करके निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसान विकल्पहीन हो जाएंगे । डॉ० सुनील पंवार ने MSP को लेकर सरकार से मांग की कि सरकार को फसलों के न्यूनतम मूल्य को लेकर गारंटी बिल भी पास करना चाहिए  । इस मौके पर डॉ० नवजोत कश्यप ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया से, लोकतंत्र की हत्या करते हुए किसान विरोधी अध्यादेश को लागू किया । उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के अलावा देश के जिस हिस्से में मंडिया नही है, वहां के किसान की हालत आज बद से बदतर हो गयी है । डॉ० नवजोत ने कहा कि भाजपा सरकार आज किसानों को चंद उद्योगपतियों के रहमो कर्म पर छोड़ना चाहती है ।
इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए डॉ० सुनील पंवार व डॉ० नवजोत ने कहा कि किसान विरोधी कानून से जनता में भारी रोष है । आज देश व प्रदेश की जनता सड़को पर उतर कर अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रही है लेकिन हिटलरशाही सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही । उन्होंने सरकार से मांग की कि फसलों के न्यूनतम मूल्य निर्धारण को लेकर गारंटी बिल लाया जाए और मंडियों को खत्म न किया जाए । ताकि किसान मजदूर खुशहाल रहे ।

इस मौके पर शुभकरण काम्बोज, महेंद्र तुसिया, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, किरणपाल घीड, जिला पार्षद सचिन बुढ़नपुर, पूर्व जिला पार्षद कर्ण मढ़ान, प्रो० नारायण दत्त, प्रशांत अरोड़ा, सुखविंदर उड़ाना, रतन कलरी, संदीप चौगावां, कायम अब्बास, ब्लॉक समिति सदस्य संजय चंदेल, संजीव पंजोखरा, प्रवीण जावेद खान, ईश्वर कश्यप, रामपाल खानपुर, सुनील बुढ़नपुर, नरेश संधू, नरेंद्र धुमसी, भूषण हंसु माजरा, संदीप कश्यप, हरफूल कश्यप, डिंपल शर्मा उड़ाना, रिजवान अली, नंदकिशोर पटहेड़ा, राकेश सैन पटहेड़ा, जयकुमार गुमटो, सुरजीत उमरपुर, संदीप अनार्य, अशोक रंगा जैनपुर, प्रवीण संधू आदि मौजूद रहे ।