करनाल – मुख्यमंत्री ने जन सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर रोजगार अधिकारी को पहले सस्पेंड किया, फिर कारण पूछा

0
147

करनाल – आज करनाल में मंगलसेन आडोटोरियम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की जा रही जन सुनवाई के दौरान एक फरियादी ने रोजगार कार्यालय से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री के सामने रखी, जब मुख्यमंत्री ने स्टेज से जिला रोजगार अधिकारी या उनके कार्यालय से कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तो उस समय कोई भी उपस्थित नहीं था। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से इस बारे में जानकारी मांगी तो उपायुक्त ने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी राजेश सांगवान जिनके पास सोनीपत का भी चार्ज है, उन्हें इस जन सुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी और इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था, परंतु रोजगार कार्यालय से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला रोजगार अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए और कहा कि यदि वह अपनी अनुपस्थिति का सही तथ्य पेश करेगा तो उसको बहाल करने पर विचार किया जाएगा।