पानीपत -पानीपत एन एफ एल गेट के सामने बस डिवाइडर से टकराकर पलटी ,40 यात्री घायल 

0
52

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत जी टी रोड पर देर रात बड़ा हादसा हो गया l यहाँ देर रात एन एफ एल गेट के सामने फ्लाई ओवर पर डिवाइडर से टकराते हुए यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस के नीचे 60 यात्री दब गए जिनमे करीब 40 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है ,वहीं  7 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को रोहतक पी जी आई में रेफर किया गया है l

पुलिस के अनुसार पानीपत में जी टी रोड पर ड्राइवर की लापरवाही से बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। बताया जा रहा है ड्राइवर नशे की हालत में था जो हादसे के बाद फरार हो गया l बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया । कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस के नीचे से निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि बस कश्मीरी गेट से अमृतसर के लिये निकली थी जो पानीपत एनएफएल गेट के पास बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते पलट गई l वत्स ने बताया कि ड्राइवर  ने शराब पी रखी थी ,जिसके चलते ये हादसा हुआ, उन्होंने बताया कि हादसे में 40 लोगों को चोटें आई थी जिसमें 7 गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिनको रोहतक पी जी आई में रेफर किया गया है l  गनीमत ये रही कि कोई किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ l