Karnal :करनाल में कांग्रेस साधेगी एक तीर से तीन निशाने

0
597

करनाल -भाजपा में रोज बढ़ते कुनबे के चलते जिस तरह टिकट लेने में घमासान मचा है, कांग्रेस में भी कम घमासान नहीं मचा l लेकिन दिल्ली अकबर रोड़ पर बैठे कांग्रेस आलाकमान टिकट बड़ी सोच समझ के साथ देना चाहते हैं l बताया जा रहा है कि इस सीट से आए अब तक के 25 नामों में से अवंतिका तंवर और कुलदीप शर्मा के नाम पर विचार हो रहा है l कांग्रेस के अवंतिका को टिकट देने की वजह एक तीर से तीन निशाने मारने की तैयारी है क्योंकि अवंतिका के ब्राह्मण होने के कारण ब्राह्मण और उसके पति हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर अनुसूचित जाति आरक्षित वर्ग से हैं l अवंतिका दिल्ली से कांग्रेस के सांसद रहे ललित माकन और गीतांजलि की बेटी है जो पंजाबी समाज से थे जिनकी आतंकवादियों ने दिल्ली में हत्या कर दी थी l कुलदीप शर्मा इसलिए टिकट की मांग कर रहे हैं कि शर्मा के पिता चिरंजीलाल 4 बार इस सीट से सांसद रहे हैं तो उनकी लोगों में मजबूत पकड़ है l इनके साथ ही सुमिता सिंह , चंद्रमोहन के नाम भी सामने आ रहे हैं l इधर पूर्व सांसद और रंग बदलती गिरगिट की तरह पार्टी बदलने में माहिर अरविंद शर्मा भी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं l

भले ही पिछले चुनाव में केवल रोहतक सीट ही कांग्रेस के हाथ लगी थी पर लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही हरियाणा कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन तेज कर दिया है । प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर टिकट की चाह रखने वालों की तादाद 300 के पार हो गई है। सबसे ज्यादा 70 आवेदन फरीदाबाद लोकसभा सीट से आए हैं और सबसे कम रोहतक से 5 लोगों ने आवेदन किया है l