Kinnaur, HP :किन्नौर में चलते वाहन पर गिरा पत्थर ,चालक गंभीर रूप से घायल

0
504

रिपोर्ट-सागर/किन्नौर- एनएच 05 में नाथपा ब्लॉक प्वाईंट में चलते वाहन पर पत्थर गिरने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में कुल सात लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नाथपा के समीप जहां पर सड़क बार-2 अवरूद्ध हो रही थी।उसके करीब बोलेरो नम्बर एचपी -02 -0832 ब्लॉक प्वांईट को पार कर रही थी कि अचानक पहाड़ी से पत्थर भारी मात्रा में गिरने शुरू हो गए व उसकी चपेट में बोलेरो आ गई। इस वाहन में चालक के अतिरिक्त अन्य छः लोग सवार थे। सभी लोग एल एण्ड टी कम्पनी में काम कार्यरत थे तथा भावानगर से ड्यूटी के लिए वांगतू जा रहे थे। गाड़ी मालिक राजीव नेगी गांव छोटा कम्बा तहसील निचार है तथा इस वाहन को रविकांत पुत्र ज्ञान चन्द गांव व डाक घर नाथपा तहसील निचार जिला किन्नौर उम्र 30 साल चला रहा था। पत्थरों की चपेट में आने से वाहन चालक रवि कान्त को काफी चोटें आई। वहां उपस्थित लोगों द्वारा वाहन चालक रविकान्त को घटनास्थल से सीएचसी भावानगर लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रामपुर अस्पताल रैफर किया गया। चालक के अलावा अन्य 6 लोगों को कोई चोट नहीं आई है। गौरतलब है कि उससे पहले भी 15 फरवरी को इसी स्थान के आस-पास एक अन्य वाहन भी भूस्खलन के कारण चटटानों की चपेट में आ गया था व उस गाड़ी का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
तहसीलदार भावानगर रोशन लाल कपाटिया ने बताया कि घायल को प्रशासन की ओर से पांच हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।