करनाल – डीसी निशांत कुमार यादव ने नागरिकों से की अपील कि अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदें 

0
310
करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के आम नागरिकों से अपील की है कि  वे अपने गाढ़े खून पसीने की कमाई से अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें और अपने धन की बर्बादी से बचें। जिला में ऐसी करीब 55 अवैध कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में निर्माण कार्य पर पूर्णत: रोक है, अगर कहीं अवैध निर्माण का कार्य प्रशासन के संज्ञान में आता है तो उस पर कार्यवाही अमल में लाई जाती है, यानि अवैध निर्माण को गिराने की मुहिम जारी है।
यह है अवैध कॉलोनियों की सूची : डीसी
डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में करीब 55 अवैध कॉलोनियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन कॉलोनियों में हांसी रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी, मंगल कॉलोनी पार्ट 2, गप्पू वाला बाग, गीता कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी पार्ट 2, वाल्मीकि बस्ती, कुंजपुरा रोड के नजदीक आरके पुरम पार्ट-2, अंसल सिटी के नजदीक गोपीवाला गामड़ी पार्ट 1 और 2, काछवा रोड के नजदीक विजय नगर, घोघड़ीपुर रोड महावीर कॉलोनी पार्ट 2, हकीकत नगर पार्ट 2, घोघड़ीपुर फलाईओवर के पास शास्त्री नगर पार्ट 2, हकीकत नगर के नजदीक डिंगाखेड़ा कॉलोनी, कैथल रोड के पास गुरूनानकपुरा कॉलोनी पार्ट 1, यमुना विहार कॉलोनी, दनियालपुर रोड पर बलजीत एन्कलेव, कुंजपुरा रोड पर आरके पुरम पार्ट 3 गली नम्बर 10 से 20, शक्ति पुरम पार्ट 2, बुढा खेड़ा के पास प्रीतम पुरा पार्ट 2, फूसगढ़ के पास कर्ण विहार 22-36, जेडी ग्रीन कॉलोनी, कर्ण विहार 16 ए, शेखपुरा रोड करनाल पर शैलजा राईसमिल के पास, सैक्टर 32 में बीरू कॉलोनी, मेरठ रोड करनाल पाम रेजिडेंसी के पास, अंसल टाऊन के पास डीआरपी एन्कलेव, शुगरमिल के नजदीक सूरज नगर, मेरठ रोड पर कटाबाग कॉलोनी, मधुबन के सामने अशोक विहार एक्सटेंशन, नई अनाज मंडी के पास न्यू रामदेव कॉलोनी, भगवारिया गैस एजेंसी के पास रमेश नगर एक्सटेंशन, मंडी रोड करनाल आनंद विहार पार्ट 2, नई अनाज मंडी के सामने कन्हैया कॉलोनी, जुंडला गेट के बाहर इंदिरा कॉलोनी तथा कैथल रोड जिला जेल करनाल के पीछे बालाजी कॉलोनी का नाम शामिल है।
इसी प्रकार राजकीय स्कूल प्रेम नगर के पास एकता कॉलोनी एक्सटेंशन, काछवा रोड पर मेहता फार्म के पीछे नसेब सिंह कॉलोनी, सैयदपुरा गांव के पास सेठी कॉलोनी, पार्शवनाथ कॉलोनी के पास विकास कॉलोनी एक्सटेंशन, बुढा खेड़ा गांव के  पास सोनी सिटी, सैक्टर 3 के पास प्राईम रेजिडेंसी, नगला मेघा चौंक के पास करनाल-मेरठ रोड पर 3 कॉलोनियां, कुंजपुरा विलेज चौंक के नजदीक करनाल-मैनमती रोड, विजेता स्कूल के पास दुर्गा कॉलोनी से सैक्टर 6 रोड, जेटीपीएल सैक्टर 34 के पास कर्ण विहार रोड, बस स्टैंड काछवा के पास करनाल से काछवा रोड कॉलोनी, पाल नगर के पास सैयदपुरा से डबरी रोड, जीटी रोड पर स्थित ग्लोबल टोयोटा शोरूम के नजदीक करनाल से मधुबन जीटी रोड, सिविल एविएशन क्लब के पास करनाल से कुंजपुरा रोड तथा घोघड़ीपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट करनाल के पास करनाल से घोघड़ीपुर कॉलोनी के नाम शामिल हैं।