करनाल – परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से मिले टिप्स ने बदली छात्रों की सोच 

0
211
khushbu student

करनाल – यूं तो आमतौर पर परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों पर पढाई का दबाव पड़ने लगता है जिससे बहुत से छात्र तनाव में आ जाते है किंतु अगर सही प्रबन्धन से पढ़ाई की जाए तो परीक्षा के तनाव को दूर किया जा सकता है और अच्छे अंक भी प्राप्त किये जा सकते हैं ।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बताए गए टिप्स को आत्मसात करके करनाल जिले के निगदू स्कूल की छात्रा खुशबू को अब परीक्षा किसी डर की वस्तु नही बल्कि एक सामान्य बात लगने लगी है। खुशबू ने बताया कि पीएम सर ने उन्हें जो टिप्स दिए उन पर अमल करके उसे पढाई में काफी मदद मिली है और परीक्षा में बिलकुल सहज महसूस हुआ । उसने कहा कि मोदी जी ने हमे तनावमुक्त होकर पढाई करने का मंत्र दिया जिससे सलेब्स के प्रबंधन में समय की भी बचत हुई । इसके कारण उसे परीक्षा की तैयारी में काफी वक्त मिल गया। खुशबू ने कहा कि हमे परीक्षा को बोझ न समझकर उसे सहज भाव से लेना चाहिए।
खुशबू की अध्यापिका निशा पराशर ने कहा कि वे पीएम मोदी का धन्यवाद करती हैं कि वह हर छोटी बात को भी बहुत महत्त्व देते हैं । छात्रों को जो उन्होंने प्रेरणा दी और मार्गदर्शन किया, उसका छात्रों पर बहुत प्रभाव नजर आ रहा है। अब वे जो परीक्षा की तैयारी करते हैं  उसमें बहुत परिवर्तन आया है जो एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने सभी छात्रों से बिना डर के परीक्षाओं की तैयारी करने और समय प्रबन्धन करने की भी बात कही।

Teacher Nisha and student khushbu