करनाल  – प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस

0
171

करनाल  – प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना करनाल जिले के प्रमुख सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले लोह पुरुष सरदार पटेल  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद सभी को लड्डू  बांटे।
गौतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है और इस उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह’ अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के जिला प्रभारी अंकुश गुप्ता व जिला संरक्षक सुरेंद्र कुमार ने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है । कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, मजदूर, किसानों और श्रमिकों के लिए राशन से लेकर आर्थिक मदद देने का काम किया है । उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा सेवा भाव से काम किया है। हम सब उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं। अंकुश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंड़ल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करेंगे । इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मदन लाल गुर्जर,महामंत्री आर्यन पंचाल , उपाध्यक्ष नरेश कुमार, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा , सह मीडिया प्रभारी कृष्ण सलूजा , कोषाध्यक्ष राजकुमार  सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।