करनाल -एटीएम में प्लेट फिट कर पैसे हडपने वाला एक आरोपी काबू

0
272

करनाल- पुलिस ने एक युवक को एटीएम में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है l कुछ दिन पहले हांसी चोैक करनाल पर स्थित एक एटीएम पर एक मोटरसाईकिल पर दो युवक आये। दोनो युवकों ने मौका पाकर एटीएम मशीन में रूपये निकलने वाली जगह पर एक प्लेट फिट कर दी। ताकि कोई भी व्यक्ति रूपये निकालने आये तो रूपये बाहर निकलने की बजाय उस प्लेट में गिर जायें। और मौका पाकर वो उन रूपयों को लेकर फरार हो जाये। लेकिन जैसे ही वह दोेनों युवक पत्ती लगाकर बाहर जाने लगे तो बैंक शाखा के मैनेजर को उनकी हरकत पर शक हुआ। मैनेजर ने एटीएम में जाकर देखा और उस प्लेट को अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में बैंक की शाखा के मैनेजर के ब्यान पर उन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में धारा 379,420,511 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सुनील कुमार पुत्र रोषन लाल वासी नजदीक बतरा धर्मशाला कुंजपुरा को हांसी चौक से गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना में पहले भी इसी तरह की धोखाधडी का मामला दर्ज है। आरोपी ने दोैराने पूछताछ बताया की वह फल की रेहडी लगाने का काम करता है। और जल्दी अमीर बनने के लालच में ऐसी धोखाधडी व चोरी करने का काम करता है। आरोपी के कब्जे से वह प्लेट और पल्सर मोटर साईकिल को कब्जे में ले लिया गया है।