करनाल – आज रिकार्ड 281 कोरोना पॉजिटिव मिले , जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें

0
263

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 53410 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 48701 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 3591 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 44 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 1237 एक्टिव है तथा 2310 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में शुक्रवार को 281 केस पोजिटिव पाए गए हैं। इनमें 69 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 212 केस आर.टी.पी.सी.आर. से पाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को 112 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।