कुल्लू -नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली  यातायात के लिए बंद 

0
99

रिपोर्ट -पूजा /कुल्लू – शनिवार सुबह कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाड़ा के पास पहाड़ दरकने से मार्ग यातायात के लिये बंद हो गया है। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हालांकि वाहनों की आवाजाही वाया कंटौला शुरू कर दी है। लेकिन यह सड़क मार्ग भी तंग होने के कारण इस मार्ग पर भी बड़े वाहनों की आवाजाही काफी मुश्किल भरी है। इस संबंध में जानकारी देते हुये औट के तहसीलदार रमेश राणा ने बताया कि कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाड़ा के पास शनिवार सुबह  पहाड़ी से हल्का हल्का मलबा आना शुरू हुआ।जिस पर यातायात को बंद कर दिया गया। लेकिन सुबह होते होते पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आना शुरू हुआ। जिसका क्रम लगातार जारी है। पहाड़ी में दरारें साफ दिख रही हैं। ऐसे में सड़क से मलबे को हटाना काफी कठिन है।उन्होंने बताया कि जब तक पहाड़ी से पूरा मलबा नीचे नहीं आ जाता है तब तक यातायात बहाल करवा पाना मुश्किल है।जानकारी अनुसार शनिवार शाम तक यातायात बहाल होना असंभव है। बताया कि वाहनों को बाया कटौला भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि दवाड़ा के पास इससे पहले भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण यातायात दो दिन बंद रहा था।यहां हाईवे पर खतरा लगातार बना हुआ है। पत्थर थोड़ी-थोड़ी देर बाद गिर रहे हैं। इस संबंध में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में हाईवे को बहाल करने में समय लग सकता है।
फिलहाल वाहनों को बाया बजौरा से भेजा जा रहा है। उधर कुल्लू पुलिस ने भी कुल्लू से मंडी की तरफ जाने वानों को वाया कटौला भेजना शुरू कर दिया है।