कुल्लू- पल्दी शाहिला नाहुली मेले में रही कुलवी नाटी की धूम

0
321

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- बंजार की पल्दी वैली के शाहिला में देवता गुड़वाला को  समर्पित मेला नाहुली में मेहमान देवता बनशिरा के हारियानों ने कुलवी चोला टोपा कलगी पहन व महिलाओं ने पट्टू धाठू पहन कर कुलवी नाटी का आयोजन किया। मेले के दूसरे दिन सैंकड़ों महिला पुरषों ने सामुहिक  नाटी लगाकर मेले में आये लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। देवता के गुर संगतराम,कारदार रिदकु राम ने बताया कि इस बार यह मेला ऐतिहासिक हुआ और देव आज्ञानुसार कानोंन के देवता बनशिरा को आमंत्रित कियाऔर देवता बनशिरा के  आने से मेले में चार चांद लगाए। देवता बनशिरा के कारदार प्रेम सिंह ने बताया कि देवता गुड़वाला ,सिहडू व बनशिरा के भव्य मिलन से पल्दी वैली में खुशी की लहर है।उन्होंने बताया कि पहली बार हुए इस देव मिलन से जहां देव परम्परा का निर्वाह हुआ वहीं देव हारियनो में काफी उत्साह है। पहली बार हरगी उत्सव में पधारे देवता बनशिरा का गुड़वाला के हारियनो ने जगह जगह भव्य स्वागत किया।