कुल्लू-कुल्लू की नई डीसी डॉ ऋचा वर्मा ने संभाला कार्यभार

0
621
फोटो डीसी ऋचा वर्मा

रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू- डॉ ऋचा वर्मा ने आज बतौर उपायुक्त कुल्लू जिले का कार्यभार संभाला। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच की अधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने इससे पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। सबसे पहले उन्होंने ऊना जिला के हरोली में बतौर सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी अपनी सेवा आरंभ की। इसके बाद एसडीएम डलहौजी, एसडीएम नाहन, अतिरिक्त उपायुक्त धर्मशाला व हमीरपुर की उपायुक्त रही। पत्रकारों से अनौपचारिक वार्तालाप के दौरान डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर जिले के लोगों को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं व शिकायतों के निराकरण को लेकर वह काफ ी संवेदनशील हैं और इस दिशा में सभी विभागों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर में बैठा अंतिम व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए और वह इस बात का विशेष ख्याल रखेगी। डॉ वर्मा ने कहा कि वह जिला विशेषकर शहरों व उप नगरों में कचरा प्रबंधन पर विशेष रूप से कार्य करेंगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े मामलो,महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नवाचार के कार्यों का बखूबी निष्पादन करेंगी।
उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अंकित है, इसलिए आवश्यक हो जाता है कि इस क्षेत्र के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पर्यटन से हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है और राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की हैं। और वह इन योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने के पुरजोर प्रयास करेंगी। उपायुक्त ने जिले में विकास के कार्यों के सफल व शीघ्र कार्यन्वयन के लिए सभी विभागों के सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने जिले के लोगों के सामाजिक आर्थिक उत्थान में
मीडिया के सकारात्मक सहयोग के लिए आग्रह किया है।